Rajasthan current Affairs 2021
Q ➤ प्रदेश में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान का शुभारंभ कब से हुआ है?
Q ➤ राजस्थान की हैमर थ्रोअर जिन्होंने हाल ही में तेलंगाना में आयोजित नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
Q ➤ प्रदेश के उद्यमियों को निर्यात के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से जयपुर में 21-22 सितंबर 2021 को किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
Q ➤ हाल ही में कोटा विश्वविद्यालय का नया कुलपति किन्हे नियुक्त किया गया है?
Q ➤ हाल ही में 6वें राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई है 6वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
Q ➤ केंद्रीय साहित्य अकादमी का राजस्थानी भाषा का युवा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया जाएगा?
Q ➤ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रो रसायन के क्षेत्र के किस संस्था को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया है?
Q ➤ हाल ही में प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन के पहले एमडी कौन बने हैं?
Q ➤ हाल ही में मंत्रिमंडलीय एंपावर्ड कमेटी के महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार प्रदेश के किस स्थान पर निजी क्षेत्र की फिल्म सिटी बनेगी?
Q ➤ हाल ही में चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी नवीन निर्देशों के अनुसार निशुल्क दवा योजना अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में किन लैब की स्थापना की जाएगी?
Q ➤ राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे जिनके नाम की सिफारिश कॉलेजियम द्वारा सार्वजनिक की है?
Q ➤ किस प्रदेशवासियों को भारत सरकार ने "फिट इंडिया मूवमेंट" का ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
Q ➤ महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की राज्य ब्रांड एंबेसडर किसे मनोनीत किया है?
Q ➤ टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में प्रदेश के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता हासिल की है?
Q ➤ हाल ही में प्रदेश के किन क्रिकेटर्स को मथुरा दास माथुर पुरस्कार(28वें) से सम्मानित किया गया?
Q ➤ प्रदेश के किस पैरालंपिक खिलाड़ी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति में शामिल किया गया है?
Q ➤ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी वर्तमान में किस जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं?
Q ➤ दुबई में संपन्न हुए आईपीएल 14 क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रदेश के किस खेल विशेषज्ञों को अंपायर बनाया गया है?
Q ➤ हाल ही में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में देश का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है?
Q ➤ हाल ही में किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 3 किलोमीटर लंबी इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है?
Q ➤ प्रदेश का कौन सा रेलवे स्टेशन देश का पहला प्लेटटिनम रेटेड ग्रीन स्टेशन बना है?
Q ➤ पर्यावरण मंत्रालय के राष्ट्रीय वन जीवन बोर्ड ने प्रदेश के किस स्थान को रोप-वे की मंजूरी प्रदान की है?
Q ➤ हाल ही में प्रदेश के किस जिले में स्थित ESIC हॉस्पिटल को नेशनल मेडिकल कमिशन ने मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता दी है?
Q ➤ हाल ही में प्रदेश के औद्योगिक विकास के किस संस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Q ➤ प्रदेश के किस अभ्यारण को पांचवा टाइगर रिजर्व बनाने की संभावना हो परीक्षण हाल ही में किया गया है?
Q ➤ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में दिल्ली डेंसिटी के मामले में राजस्थान का स्थान है?
Q ➤ केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में प्रदेश के कौन से दो शिक्षण संस्थान टाॅप 100 में शामिल हुए हैं?
Q ➤ जलदाय विभाग द्वारा किस जिले में पानी पहुंचाने के लिए वाटर ट्रेन चलाने की योजना है?
Q ➤ ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 2021 में आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कितने खेलों को शामिल किया जाएगा?
Q ➤ राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) के तत्वाधान में खेली गई राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शिल्ड का फाइनल खिताब किस टीम ने जीता है?
Q ➤ हाल ही में 1971 भारत पाक युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय समारोह का आयोजन कहां किया गया?
Q ➤ हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत महात्मा गांधी बीमा योजना का नाम बदलकर कर दिया है?
Q ➤ राज्य सरकार द्वारा नई टाउनशिप नीति का प्रारूप तैयार किया जा रहा है इससे पूर्व राज्य में किस वर्ष टाउनशिप नीति जारी की गई थी?
Q ➤ हाल ही में राजस्थान के किस पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया है?
Q ➤ हाल ही में बीकानेर स्थित राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है?
Q ➤ हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित b2b कॉन्प्लेक्स किस क्षेत्र में राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
Q ➤ हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने सुना धन योजना के उभरते राज्य का प्रथम पुरस्कार किसे प्रदान किया है?
Q ➤ हाल ही में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली मैं आयोजित समारोह में प्रदेश के किन पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया है?
Q ➤ वर्ष 2020 21 में मसालों के निर्यात में किस मसाला उत्पादन में राजस्थान देश में सर्वश्रेष्ठ रहा है?
Q ➤ हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 71 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय क्या रखा गया?
Q ➤ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान के कितने जिले शैक्षिक रूप से पिछड़े माने गए हैं?
Q ➤ हैंडीक्राफ्ट उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य ट्रेड फैसिलिटी सेंटर कहां तैयार हो चुका है?
Q ➤ सेंटर फॉर माइनिंग इंडियन इकोनामिक द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार आबादी के लिहाज से राजस्थान में कितनी बेरोजगारी है?
Q ➤ प्रदेश के किस स्थान पर देश की दूसरी सबसे बड़ी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी प्रस्तावित है?
Q ➤ राजस्थान के उद्योग विभाग को किस नये नाम से जाना जाएगा?
Q ➤ हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किन दो शहरों को मेट्रोनियो प्रोजेक्ट से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है?
Q ➤ राजस्थान रिफाइनरी परियोजना के समीप प्रस्तावित पेट्रोलियम केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन (PCPIR) के तहत प्रदेश के कितने औद्योगिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं?
Q ➤ हाल ही में राज्य सरकार ने किन दो शहरों का चयन सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किया है?
Q ➤ हाल ही में राज्य सरकार ने किस स्थान पर hpcl-mittal एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावित सोलर विंड एनर्जी पार्क के लिए भूमि चयनित की है?
Q ➤ हाल ही में राज्य सरकार ने बीसलपुर और ईसरदा बांध के लिए किस नदी से पानी लाने की योजना पर सहमति बनाई है?
Q ➤ हाल ही में किसानों की आजीविका एवं जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से किस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया?
Q ➤ पुलिस महानिदेशक रैंक पर पदोन्नत होने वाली प्रदेश की पहली महिला पुलिस अधिकारी है?
Q ➤ हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पहली बार स्वीकृत राजकीय उपक्रम के 2000 मेगा वाट के सोलर पार्क की स्थापना कहां होगी?
Q ➤ राजस्थान के किस जिले में देश के पहले इंटीग्रेटेड पंप स्टोरेज से बिजली बनाने का संयंत्र स्थापित होगा?
Q ➤ राजस्थान का सड़क निर्माण में कौन सा स्थान है?
Post a Comment
0 Comments