Type Here to Get Search Results !

भारत में अब तक रह चुके राष्ट्रपतियों की सूची

 भारत में अब तक रह चुके राष्ट्रपतियों की सूची

Bharat ke rashtrapatiyon ki list

भारतीय संविधान के
अनुच्छेद 52 में राष्ट्रपति पद के बारे में वर्णन किया गया है। भारत का राष्ट्रपति राज्यों का प्रमुख और भारत का प्रथम नागरिक होता है। राष्ट्रपति राष्ट्र की एकता अखंडता व सशक्तता का प्रतीक है। राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति भी होता हैं। भारत की स्वतंत्रता से अब तक 13 राष्ट्रपति रह चुके हैं। भारत के राष्ट्रपति पद की स्थापना भारतीय संविधान के द्वारा की गई है। इन 13 राष्ट्रपतियों के अलावा तीन कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रहे हैं जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाए गए हैं। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। और वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द हैं।


Note: Q. कार्यवाहक राष्ट्रपति किसे कहते हैं?

या

कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में उपराष्ट्रपति


Ans:- राष्ट्रपति की मृत्यु त्यागपत्र या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर उपराष्ट्रपति कार्यभार संभालता है कार्यवाहक राष्ट्रपति कहां जाता है।


राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर 6 माह के अंदर राष्ट्रपति का निर्वाचन किया जाता है।


जब राष्ट्रपति अनुपस्थिति, बीमारी या अन्य किसी कारण से अपने कृत्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हो, तब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति द्वारा अपना कार्यभार पुन: ग्रहण करने तक उसके कृत्यों का निर्वहन करता है।


इस अवधि के दौरान, उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति की सभी शक्तियां, उन्मुक्तियां और विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं और वह राष्ट्रपति को संदेय परिलब्धियां तथा भत्ते प्राप्त करता है।


भारत के राष्ट्रपतियों की सूची/लिस्ट


क्र. सं.

राष्ट्रपति का नाम

कार्यकाल

1

डॉ. राजेंद्र प्रसाद


26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक

2

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक

3

डॉ. जाकिर हुसैन

13 मई 1967 से 03 मई 1969 तक

*

वराहगिरि वेंकटगिरि (कार्यवाहक)

03 मई 1969 से  20 जुलाई 1969 तक

*

मोहम्मद हिदायतुल्लाह (कार्यवाहक)

20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक

4

वराहगिरि वेंकटगिरि

24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक

5

फखरुद्दीन अली अहमद

24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक

*

बी.डी. जत्ती (कार्यवाहक)

11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक

6

नीलम संजीव रेड्डी

25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक

7

ज्ञानी जैल सिंह

25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई  1987 तक

8

आर. वेंकटरमण

25 जुलाई  1987 से 25 जुलाई  1992 तक

9

डॉ. शंकर दयाल शर्मा

25 जुलाई  1992 से 25 जुलाई 1997 तक

10

के. आर. नारायणन

25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक

11

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

25 जुलाई 2002 से 25  जुलाई 2007 तक

12

श्रीमती प्रतिभा पाटिल

25 जुलाई 2007 से  25 जुलाई 2012 तक

13

श्री प्रणब मुखर्जी

25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक

14

श्री रामनाथ कोविन्द

25 जुलाई 2017 से अब तक



भारत में अब तक कितने राष्ट्रपति बने?


भारत को 1950 से जनवरी 2017 तक 13 पूर्णकालिक राष्ट्रपति मिल चुके हैं। भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 25 जुलाई 2017 से अपने राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हैं।


इस पोस्ट में कवर किए गए क्वेश्चन।


Q. भारत के 12 राष्ट्रपति कौन है?


Q. भारत के पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन थे?

Ans. वराहगिरि वेंकटगिरि


Q. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं।

Ans.श्री रामनाथ कोविन्द



Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

thanks